आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से कैसे लिंक करें। How to link Aadhar Card with your Bank Account

आप सभी को पता होगा की आज के समय में सरकार की ओर से किसी भी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपके खाते में आधार कार्ड का लिंक होना अति आवश्यक है जैसे - PM किसान सम्मान निधि योजना, छात्रवृत्ति, मातृवंदना योजना इत्यादि सभी सरकारी योजना के लिए आपके खाते में आधार कार्ड

का लिंक होना अति आवश्यक है। आपको तो यह पता ही होगा की आज के समय में बैंकों में इतना ज्यादा भीड़ होता है की वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है तो दोस्तों इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट को आप सभी लोगों तक पहुंचा कर उन्हें बैंक की लम्बी-लम्बी भीड़ की समस्या के छुटकारे से बचाना चाहता हूं जिससे आपके और आपके परिवार के लोगों के समय की बचत हो सके और समय का सही सदुपयोग कर सकें। तो चलिए दोस्तों किस प्रकार से आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से कैसे लिंक करें।

आपको सबसे पहले ये बता देते हैं की सभी बैंकों का आधार कार्ड के लिंक करने का अलग - अलग तरीके अर्थात् प्रोसेस होते हैं अभी हम आपको SBI बैंक और Axis बैंक में किस प्रकार से घर बैठे अपने आधार कार्ड को अपने खाते में लिंक करते है उसे आपको इसी पोस्ट में बताएंगे।

नोट - खाते से आपका एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और आधार कार्ड में भी मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 

SBI बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करें -

दोस्तो आपका SBI बैंक में खाता है तो आप घर बैठे ही आप SMS के जरिए आप अपने अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। तो चलिए आपको SMS के जरिए कैसे लिंक करते है उसे पूरा विस्तार से बताने वाले हैं -

  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खोले।
  • उसमें SMS सेंड वाले ऑप्शन को ओपन करें और उसमें लिखे (टाइप करें) UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>खाता संख्या 
  • इस प्रकार से लिखें - UID 123456789013 22113344556
  • अब आप अपने SBI बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर से इसे 567676 पर भेज दीजिए। इस प्रक्रिया में आधार लिंक होने का अधिकतम समय 7 वर्किंग दिवस तक होता है।

SMS भेजने के 24 घंटे से लेकर 7 दिन के अंदर आपके मोबाइल पर बैंक की ओर से आधार कार्ड लिंक का एक SMS आता है। इसी प्रकार से आप SBI बैंक में घर बैठे आधार कार्ड नंबर लिंक कर सकते हैं।

Axis बैंक खाता में आधार लिंक कैसे करें -


SMS द्वारा 
  • इसके लिए भी आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करें।
  • उसमें लिखें - Aadhar <आधार नंबर> AC <खाता नंबर की अंतिम 6 संख्या>
  • उदाहरण के लिए - Aadhar 123456789102 AC 654321
  • अब इसे अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5676782 पर भेज दीजिए। 


इस प्रकार से यदि आपके द्वारा भेजा गया जानकारी सही है तो बैंक की ओर से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Successfully का एक मैसेज आ जायेगा।

Axis Mobile app से आधार कार्ड लिंक कैसे करें -


  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाकर Axis Mobile App को इंस्टॉल करें।
  • उसके बाद उसे login कर लें उसके बाद नीचे की ओर 3 डॉट अर्थात् More का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको ऊपर में ही Service का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपको Service सेक्शन में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा उनमें से More के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Search के ऑप्शन पर Aadhaar लिख कर सर्च करें। अब आपके सामने Update & Seed Aadhaar के ऑप्शन दिखेगा, उसे ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद आपको Term And Condition को I Agree करना है। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे Proceed To Seed Aadhaar के ऊपर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 संख्या का OTP आएगा उसे भर दें और सबमिट कर दें।
  • अब आपका प्रोसेस कंप्लीट हो गया है । कुछ दिन के अंदर आपका आधार कार्ड आपके खाते से लिंक हो जायेगा।

निष्कर्ष -


मेरे प्यारे दोस्तों आपको अब बैंक के लम्बी लम्बी लाइन लगने की आवश्यकता नही है अब घर बैठे ही अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। और अपना कीमती समय को बचा सकते हैं । दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताया गया प्रोसेस समझ में आ गया होगा यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आता है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं । जिसका जवाब में जल्द से जल्द देने का प्रयास करूंगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post