PM Kisan 14th Installment Date 2023। पीएम किसान का 14 वीं किस्त का तिथि हुआ जारी।
PM Kisan Yojana - प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत योग्य किसानों को सालाना 6000 रूपये दिए जाते हैं । जो 2-2 हजार के तीन किस्त के रूप में सालाना दिए जाते हैं। भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली Pm Kisan Samman Nidhi Yojana हमारे देश के लाखों किसानों के आर्थिक सहायता के लिए बनाया गया है । अभी तक इस योजना के अंतर्गत कुल 13 किस्त किसानों के खाते में भेजा जा चुका है लेकिन अब लाखों- करोड़ों किसान 14 वीं किस्त के बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा है । हालांकि उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है ।
{tocify} $title={Table of Contents}
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट आ रहा है की हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इसी महीने के 27 जुलाई 2023 को राजस्थान के सीकर में कार्यक्रम के दौरान 14 वीं किस्त सभी किसानों के बैंक खाते में आधार DBT के अनुसार 2000 रूपये डाल दिए जायेंगे।
14 th Installment Update - अगर कोई भी किसान किसी कारण से अपना E-KYC अभी तक नहीं कराया है तो वे पहले अपना E-KYC कराएं क्योंकि ये Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभ लेने के लिए अनिवार्य है ।
E- KYC कैसे करें -
यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप खुद ही Pm Kisan के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। और यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या कोई प्रोब्लम आ रहा है तो आप अपने आस पास के किसी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं।
आवश्यक बातें -
2. Land Seeding (भू सत्यापन) कराना भी अनिवार्य है।
Land Seeding (भू सत्यापन) -
अगर आपने E-KYC करा लिया है और आप ने अपना Land Seeding (भू सत्यापन ) अभी तक नहीं कराया है तो जरूर करा ले क्योंकि ये अनिवार्य है । इसके लिए आप अपने क्षेत्र के कृषि कार्यालय में जाकर अपना भू सत्यापन करवा सकते हैं।
PM किसान स्टेट्स कैसे चेक करें -
PM किसान सम्मान निधि योजना का स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Pm Kisan के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
1. गूगल में Pm Kisan लिख कर सर्च करे आपके सामने जो पहला वेबसाइट आएगा उसे ओपन करें।
2. Pm किसान का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको दाएं तरफ एक Know Your Status लिखा होगा उसके ऊपर क्लिक करें।
3. अपना Registration नंबर भरें और Captcha code को डालें फिर Get Data पर क्लिक करें।
यदि आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है तो Know Your Registration Number पर क्लिक करें। फिर अपने अनुसार मोबाइल नंबर या आधार का चयन करें । फिर यदि आपने मोबाइल नम्बर का चयन किया है तो मोबाइल नंबर डाले या यदि आपने आधार कार्ड नंबर का चयन किया है तो आधार नंबर डालें और दिए गए Captcha को भरें और Get Data पर क्लिक करें । फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे भर दे फिर आपके Pm Kisan का पूरा जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगा।
इसमें आपको आपकी सारी जानकारी मिल जाएगी की आपने कितने किस्त पाया है और आपका E-KYC हुआ है की नहीं और आपने अपना Land Seeding कराया है की नहीं सारी जानकारी आपको इसमें दिख जायेगा। और साथ ही आपको यह पता चल जायेगा की आप Pm Kisan Samman Nidhi योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।