घर बैठे जिओ सिम ऑर्डर कैसे करें | How To Order Jio Sim at Home | Ghar Baithe Jio Sim Kaise Order Kare

Online Jio Sim Order - नमस्कार दोस्तों आज हम आप लोगों को घर बैठे जियो सिम ऑर्डर कैसे कैसे करते हैं, या घर बैठे जियो सिम को अपने पते पर कैसे मंगाते है । इसका पूरा जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं और आप सब लोग यह भी जानते होंगे की Reliance Jio मुकेश अंबानी की कंपनी है। जो बहुत ही सस्ते रिचार्ज और अन्य कई कारणों के वजह से हमारे देश में प्रसिद्ध है अर्थात् जाना जाता है। 
घर बैठे जिओ सिम कैसे कैसे मंगाए | How To Order Jio Sim  at Home | Ghar Baithe Jio Sim Kaise Order Kare

आज रिलायंस जियो भारत के सबसे प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक बन चुका है। और आज ज्यादातर लोग jio का सिम चलते हैं। इसका एक वजह यह है कि रिलायंस जियो ने शुरुवाती से ही अपने सारे यूजर्स को फ्री रिचार्ज दिया फिर उसके बाद सस्ते सस्ते दाम वाले नए नए रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया, इन्ही कारणों से आज जियो लोगों का पहला पसंद है। 

{tocify} $title={Table of Contents}

जियो सिम ऑर्डर करने के लिए जरूरी दस्तावेज - 

दोस्तों जब आप ऑनलाइन जियो सिम ऑर्डर करते हैं तो आपका ऑर्डर लेकर Jio Exist to You आपके घर तक पहुंचता है तो उस समय आपको Door-Step KYC करवाना होता है। जिसके लिए आपको निम्नलिखित में से किसी भी एक Documents का इस्तेमाल कर सकते हैं जो निम्न है - 
1. आवेदक का पासपोर्ट 
2. आवेदक का आधार कार्ड 
3. आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस 
4. आवेदक का वोटर आईडी कार्ड 
5. आवेदक का रिसेंट का पासपोर्ट फ़ोटो 
6. आवेदक का एक्टिव मोबाइल नम्बर इत्यादि 

ऊपर में दिए गए जिस भी दस्तावेज का इस्तेमाल करते है उससे लिंक मोबाइल पर एक OTP आता है जिसे आपको उन्हे उसे बताना पड़ता है । 

⚠️Note⚠️ - मेरा मानना है की OTP बताने से पहले ये चेक कर ले की OTP किस चीज की है। क्योंकि सावधान रहें , सचेत रहें। आज के समय में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। 

घर बैठे jio सिम कैसे मंगाए

रिलायंस जियो आपको यह सुविधा देती है की आप घर बैठे जिओ सिम को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकें और Jio Executive के द्वारा जियो का नया सिम कार्ड आपके पते पर भेज दी जाएगी। जियो सिम ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको Play Store  पर जाकर अपने मोबाइल में My Jio application को इंस्टॉल करना होगा । तो चलिए दोस्तों इसके आगे के प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप देखते हैं - 

स्टेप 1 - दोस्तों सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर My Jio Application को इंस्टॉल करना है। और अगर आपके मोबाइल में पहले से इंस्टॉल है तो उसे Update जरूर कर लें। और अपने किसी भी मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें। 

स्टेप 2 - My Jio Aplication को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें । My Jio App का डैशबोर्ड ओपन होने के बाद आपको नीचे की ओर 3 लाइन (Menu) पर क्लिक कीजिए । 

स्टेप 3 - 3 लाइन (Menu) पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे नीचे की ओर जाने पर आपको एक Get Jio Sim ke ऑप्शन पर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे नीचे की ओर Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप 4 - जब हम proceed के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अब हमारे सामने दो ऑप्शन आ जाते हैं पहला New Number और दूसरा Port To Jio यदि आपको New Sim चाहिए तो New Sim पर क्लिक करें और यदि आपको सिम Port कराना है तो Port To Jio पर क्लिक करें।  

स्टेप 5 - उसके बाद यदि आप Prepaid सिम लेना चाहते हो तो pripaid के ऑप्शन पर क्लिक करे या Postpaid सिम लेना चाहते हो तो Postpaid के ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
 
स्टेप 6 - फिर अब आपको अपनी Delivary Address डालना है। Building Name, PinCode, और Flat Number इतना सब कुछ डालने के बाद Book Sim Delivary के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप 7 - अब आपको Book A Delivary Slot ओपन हो जायेगा जिसमें दिनांक और समय का चयन ध्यानपूर्वक अपने हिसाब से करे और book Appointment पर क्लिक कर दे अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो गई है और आपने जिस दिनांक और समय का चयन किया था उसी दिन और उसी समय jio executive आपके घर आकर के आपका केवाईसी पूरा करेगा। और आप जितने का recharge करेंगे उतना फीस jio Executive को देना  पड़ेगा। 

जियो सिम ऑर्डर track कैसे करे

Step 1 - ऑर्डर को track करने के लिए आपको फिर से My Jio Application को ओपन करना होगा। ओपन होने के बाद 3 लाइन अर्थात menu के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
Step 2 - menu के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे की ओर जाने पर आपको JioCare: Help and Support के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 
Step 3 - JioCare Help and Support वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद नीचे की ओर Get Quick Support का एक ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे की ओर देखने पर Track Order का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें । 
Step 4 - अब अपने ऑर्डर का चयन करे और उस पर क्लिक करे अब आपके ऑर्डर की पूरी जानकारी आपके सामने ओपन हो जायेगा 

Online Jio Sim Order Cancelled Kaise Kare

अगर आपने jio का सिम कार्ड गलती से ऑर्डर कर लिया है या ऑर्डर करने के बाद आपका मन नहीं है लेने का या कुछ अन्य कारणो से आपका मन बदल गया है तो आपको बता देते हैं की Jio Company की ओर से ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है जिससे की आप अपना ऑर्डर कैंसल कर सकें । अगर यदि आप चाहते हैं की ऑर्डर कैंसल हो जाए तो जब भी आपके पास jio Executive का कन्फर्मेशन के लिए कॉल आयेगा तो आप उनसे अपनी समस्या बताकर ऑर्डर को कैंसल करने के लिए बोलना पड़ेगा फिर वह आपकी ऑर्डर को कैंसल कर देगा।

निष्कर्ष - 

इस पोस्ट में आपको ये बताया गया है आप ऑनलाइन जिओ का सिम कार्ड कैसे आर्डर करते है, और इसके लिए क्या क्या दस्तावेज की जरुरत पड़ती है व track कैसे करते है व कैंसल कैसे करते है आदि इस प्रकार की सभी जानकारी आपको इसमें स्टेप बाय स्टेप बताया गया है,  आशा है की आपको इसको एक बार पढने के बाद दुसरे वेबसाइट पर जाना नही पड़ेगा , जिओ टेलिकॉम के इस पहल के द्वारा व्यक्ति घर बैठे अपने लिए जिओ का सिम आर्डर कर सकता है जिससे वे अपने समय का बचत कर सकता है और उन्हें कहीं दुसरे जगह की दुकान जाने की जरुरत नही पड़ेगा सच में आज के लोगों को बहुत ही सुविधा दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post