CG राशन कार्ड E-KYC हुआ है की नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें

CG राशन कार्ड E-KYC क्या है  - उचित मूल्य दुकान (PDS) से राशन लेने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी व्यक्ति को E-KYC कराना अनिवार्य है जिससे उन्हें बिना किसी बाधा के उचित मूल्य दुकान से राशन मिलता रहे । इसका एक उद्देश्य यह है की - वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जोड़ना है । जैसे की आप सभी को 

CG राशन कार्ड E-KYC हुआ है की नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें

{tocify} $title={Table of Contents}

यह पता ही होगा की E-KYC मई माह में शुरू किया गया था जिसे जून में पूरा करना था लेकिन E-KYC पूरा नही होने के कारण इसके समय को बढ़ा कर अंतिम तिथि को जुलाई तक कर दिया है । परिवार के  सभी सदस्यों का E-KYC हो जाने के बाद घर का कोई भी सदस्य आसानी से कही भी अर्थात दूसरे राज्य में भी राशन ले सकता है और यदि आपका नाम राशन कार्ड में है और आपने अपना E-KYC नही करवाया है तो आने वाले दिनों में उस व्यक्ति को राशन नहीं मिलेगा और उसका नाम राशन कार्ड से कट जायेगा । इस समस्या से बचने के लिए सभी लोगों को E-KYC करवाना अनिवार्य है। आप सभी को पता होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में E-KYC अनिवार्य कर दी गई थी ठीक उसी तरह राशन कार्ड का E-KYC कराना अनिवार्य है ।

आवश्यक सामग्री -

1. आपके पास मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई एक का होना अनिवार्य है।
2. इंटरनेट सुविधा होना अनिवार्य।
3. उचित मूल्य दुकान क्रमांक या नाम की जानकारी।

Ration Card E-KYC कैसे करें ?

* राशन कार्ड E-KYC कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने परिवार के सभी सदस्य जिनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है उनको उचित मूल्य दुकान में अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड को लेकर जाना पड़ेगा।
* अब राशन दुकान संचालक को अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड को राशन कार्ड E-KYC के लिए उन्हें दें।
* फिर उचित मूल्य दुकान (PDS) वाला राशन कार्ड नंबर प्रविष्ट करके एक-एक हितग्राही का आधार नंबर डालकर फिंगरप्रिंट डालने को कहेंगे । फिंगरप्रिंट लगाने के बाद आपका E-KYC कंप्लीट (complete) हो जायेगा।
* इस प्रकार से आपके और आपके परिवार के सभी सदस्यों का  E-KYC की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगा।

राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक हुआ है की नहीं कैसे पता करें ?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड E-KYC हुआ की नहीं कैसे पता करें ? - आप यदि यह जानना चाहते हो की मेरा आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक है या नहीं तो आप निश्चिंत हो जाइए आज हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले है की आपका आधार कार्ड राशन कार्ड में लिंक हुआ है या नहीं और यदि आपने उचित मूल्य दुकान में E-KYC करवाए है तो एक बार जरूर चेक करें की आपका अप्रूवल हुआ है की नहीं। जिसकी जानकारी आपको हम स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं ।

Step -1 आपके परिवार के सभी सदस्यों का राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक हुआ है की नहीं उसे जानने के लिए जैसे की आपको सबसे पहले ही बता चुके हैं की आपके पास मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में से किसी एक का होना अनिवार्य है । सबसे पहले आप गूगल को ओपन करें और उसमें CG Khadya सर्च करें उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें से पहले वाले वेबसाइट में आपको जनभागीदारी वाले  ऑप्शन को ही ओपन करना है जो नीचे बताए गए फोटो के अनुसार दिखाई देगा । 

CG राशन कार्ड E-KYC हुआ है की नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step - 2  जनभागीदारी का पेज ओपन होने के बाद आपको राशन कार्ड संबंधित जानकारी में आपको दूसरे नंबर पर राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी पर क्लिक करें।

CG राशन कार्ड E-KYC हुआ है की नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें


Step - 3
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे अपने जिला का चयन करें ।
CG राशन कार्ड E-KYC हुआ है की नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step - 4 अब अपना विकासखंड का चयन करके उस पर क्लिक करें।

CG राशन कार्ड E-KYC हुआ है की नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step - 5 अब आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे अपने ग्राम पंचायत के उचित मूल्य दुकान के नाम के दायां तरफ राशन कार्ड का प्रकार दिया गया है उसमे अपने राशन कार्ड के अनुसार जैसे की आपका राशन कार्ड अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एपीएल इनमे से आपके पास जो भी राशन कार्ड है उसके नीचे राशनकार्ड धारियों की संख्या दिया गया है  उस पर क्लिक करें।



Step - 6 अब आपके सामने आपके गांव के राशन कार्ड की पूरी जानकारी (लिस्ट) ओपन हो जायेगी जिस राशन कार्ड का आपने चयन किया है।

Step - 7 अब अपना नाम खोजे अर्थात् सर्च करें उसके बाद बायां तरफ आपका राशन कार्ड के नंबर लिखा रहेगा उसके ऊपर क्लिक करें।


Step - 8
 अब आपके राशन कार्ड का पूरा जानकारी ओपन हो जायेगा जिसमें नीचे की ओर जाने पर आपको राशनकार्डधारी मुखिया के परिवार के सदस्यों की जानकारी में सदस्यों के नाम के दायां साइड में आधार की स्थिति दिया गया है । जिसमें जिस व्यक्ति ने E-KYC कराया है उसके आधार की स्थिति में सत्यापन में सही पाया गया लिखा रहेगा और अगर किसका सत्यापन में गलत पाया गया लिखा रहेगा उसका या तो pending है या अभी तक उसने E-KYC नहीं करवाया है। 

इस प्रकार से आप किसी का भी राशन कार्ड E-KYC की जानकारी निकाल सकते हैं की किन-किन लोगों ने E-KYC करवाया है और किन - किन लोगों ने नहीं।

निष्कर्ष - 

इसमें छत्तीसगढ़ के सभी राशनकार्डधारियों की जानकारी मिलेगा की किन-किन लोगों ने E-KYC कराएं है और किन-किन लोगो का बाकी है । इससे आम लोगों को यह जानकारी प्राप्त हो जायेगा की उनका E-KYC हुआ है की नहीं । अगर यदि किसी कारणवश उनका नहीं हुआ है तो जाकर करा सकते हैं। लेकिन इसके पहले एक बार ऊपर दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। आशा है की इसके बाद आपको दूसरे वेबसाइट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा क्योंकि इसमें हमने प्रोसेस को पूरा विस्तार पूर्वक बताया गया है जिसमे आपको कोई भी परेशानी न हो ।  

तो आशा है की दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा । दोस्तों अगर अच्छा लगे तो हमें फॉलो करे और अपने दोस्तों को शेयर करे। तो चलिए दोस्तो हम फिर मिलेंगे हमारे अगले पोस्ट में जिसमे और कुछ बेहतरीन जानकारी के साथ आयेंगे।

🙏 Thank You Friends 🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post