मेरे नाम से कितना सिम है कैसे पता करे ?
आज के समय में सभी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है आप जब भी किसी स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो आप उसमे लगभग 1 से 2 सिम कार्ड का प्रयोग करते हैं । लेकिन कई बार आप ये भूल जाते हैं की आपके नाम पर कितना सिम कार्ड है और आपने आपने जीवन-काल में कितना सिम कार्ड निकलवा रखा है।
{tocify} $title={Table of Contents}
अगर आपके मोबाइल में कोई सिम कार्ड है और आप यह जानना चाहते हो की वह सिम कार्ड आपके नाम पर है या नहीं । अगर ये सवाल आपके मन में उठ रहा है की सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें ? तो आप यकीन मानिए इस पोस्ट के सहायता से आप बहुत ही सरल तरीके से सिम कार्ड किसके नाम पर है जान जायेंगे। क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से सिम कार्ड किसके नाम पर है पता करने की पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं । और साथ ही साथ आपके नाम पर कितना सिम कार्ड है वे भी बताने वाले हैं।
सिम किसके नाम पर है ? -
यदि आप किसी सिम के असली मालिक का नाम जानना चाहते हो तो आपको उसी सिम की प्रोवाइडर कंपनी का ऑफिसियल App का मदद लेना होगा। लेकिन इसके कुछ विशेष शर्ते हैं जो निम्नानुसार है -
1. आप जिस सिम के मालिक का नाम पता करना चाहते हो वे सिम कार्ड आपके पास होना चाहिए।
2. इसके अतिरिक्त वह सिम कार्ड Active(चालू ) होना चाहिए।
यदि वे Sim Card आपके पास है और चालू है तो आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से उसी कंपनी की ऑफिसियल App को Install (इंस्टॉल) करके, उसी सिम कार्ड के मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
जैसे की आपके पास मान लीजिए की -
1. Jio का सिम कार्ड है तो आप MyJio एप्प को Install करे।
2. Airtel का सिम कार्ड है तो आप Airtel Thanks एप्प को Install करे।
3. Vi का सिम कार्ड है तो आप Vi एप्प को Install करे।
अपने सिम कार्ड का ऑफिसियल एप्प को install करने के बाद उसे ओपन करे और मोबाइल नंबर डाले फिर Get Otp पर क्लिक करे उसके बाद OTP नंबर को डाले और Login करें। फिर आपके सामने इस प्रकार से उस सिम कार्ड के मालिक का नाम दिखाई देगा जो निम्नानुसार है -
संचार साथी पोर्टल क्या है ?
मेरे नाम से कितना सिम है कैसे पता करें ?
आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव है या चल रहा है ? इस जानकारी को चेक करने के लिए आपको नीचे step by step प्रोसेस दिया गया है , जो प्रोसेस नीचे दिए गए हैं उस प्रोसेस को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आपको संचार साथी के ऑफिशियल वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा ।
2. फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद थोड़े से नीचे की ओर जाने पर आपको Citizen Centric Services में Know Your Mobile Connection पर क्लिक करें।
3. फिर उसके बाद वहां अपना मोबाइल नम्बर और दिये गए Captcha को डालने के बाद Validate Captcha पर क्लिक करें।
4. फिर आपके मोबाइल नम्बर पर एक 6 डिजिट का OTP नम्बर आयेगा। उस OTP को वहां डाल दें और Login के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर OTP एक बार में नहीं आता है तो Resend Otp पर क्लिक करें फिर आपके मोबाइल पर OTP आ जाएगा। फिर Login कर लेवे।
5. उसके बाद आपके नाम पर चल रही सभी सिम कार्ड का नंबर आपको दिखाई देंगे। इस लिस्ट में आप यह देख सकते हैं की आप कौन सा मोबाइल नम्बर यूज कर रहें है और कौन सा नंबर यूज नहीं कर रहे हैं।
यदि आप किसी नंबर को नहीं चलाते हो या गुम गया है या चोरी हो गया है तो आप यहाँ से उसे बंद करवा सकते हैं।