आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें 2023 | How to know which mobile number is linked in Aadhaar card

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें।

आधार कार्ड - आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है, आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट बन चूका है अब आधार कार्ड के बिना अब कोई भी कार्य सम्भव नहीं है। यह सरकारी योजनाओं, ऑनलाइन कार्यों, सरकारी व प्राइवेट जॉब तथा अनेक काम-काज के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। 


{tocify} $title={Table of Contents}

आधार कार्ड में मोबाइल  नंबर चेक करने के लिए आवश्यक बातें -

  1. आपके पास आधार कार्ड नंबर होना जरुरी है। 
  2. इंटरनेट का होना अति आवश्यक है। 
  3. आपके पास मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में से किसी एक का होना जरुरी है। जिसमे आपको चेक करना है।

अपने आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त करने के 3  मेथड (तरीके) बताने वाला हूँ जो निम्ननुसार है -

Method - 1

UIDAI पोर्टल में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को कैसे चेक करें ?

1. सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करे  । 
2. फिर आपको वेबसाइट में थोड़ा नीचे जाने पर आपको Aadhar Services सेक्शन के अंदर Verify an Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


3. उसके बाद 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Captcha कोड डालकर Proceed And Verify Aadhar पर क्लिक करें। 


4. फिर आपके स्क्रीन पर आधार कार्ड  सम्बंधित जानकारी दिखाई देगा। लेकिन आपको आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर के पहले 7 Digit पर क्रॉस लिखा होगा और अंतिम 3 Digit आपको दिखाई देगा।


5. यहाँ पर दिखाई दे रहे अंतिम 3 डिजिट से आप यह पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। 
6. अगर आपको मोबाइल नंबर के जगह कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है अर्थात Blank है तो इसका मतलब यह है कि आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है।   

Method - 2 

mAadhar App से आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store से mAadhar App को इंस्टॉल करना होगा। 
  2. mAadhar App इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और लॉगिन करें। 
  3. उसके बाद Aadhar Service में Verify Aadhar पर क्लिक करें। 
  4. फिर आपको अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर भरना होगा और Security Captcha भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर की अंतिम 3 डिजिट ही दिखाई देगा और पहले के 7 डिजिट पर क्रॉस का निशान(Hide) रहेगा। 

Method - 3 

PMJAY से आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें

1. सबसे पहले आपको गूगल में Download Ayushman Card लिख कर सर्च करें। 

2. फिर आपको Download Ayushman Card वाले ऑप्शन को क्लिक करके ओपन करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। 
3. उसके बाद आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

4. फिर Scheme की ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने 3 विकल्प आयेंगे उसमे से PMJAY ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 


5. फिर आप अपना State का चयन करें। 
6. फिर आप अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाले और नीचे दिये गए बॉक्स के ऊपर Tick कर देना है। 


7. फिर लास्ट में Generate OTP पर क्लिक कर देना है। 
8. फिर आपको आपके आधार कार्ड से रजिस्टर (Link) मोबाइल नंबर दिखाई देगा। 



इसी प्रकार आप तीनो तरीकों (Method) से आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को चेक कर सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post