Pan Card क्या है ? पैन कार्ड क्यों जरुरी है ? Pan Card के लाभ। पैन कार्ड की स्टेटस कैसे चेक करें ? पैन कार्ड कहाँ बनवाये ? पैन कार्ड के लिए क्या क्या Documents लगेगा।
Table Of Contents
Pan Card क्या है ?
PAN कार्ड का अंग्रेजी फूल फॉर्म Parmanent Account Number होता है और इसे हिंदी भाषा में स्थायी खाता संख्या के नाम से जाना जाता है, यह एक प्रकार की Personal Identification Card है | इसमें 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक कोड (Alphanumeric Code ) होता है | जो Income Tax Department द्वारा जारी किया जाता है | Pan card का उपयोग टैक्स भरने, बैंक खाता खुलवाने, निवेश करने आदि विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है | इसमें पैन नंबर और कार्ड धारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होता है | पैन कार्ड नंबर में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है | पैन कार्ड का इस्तेमाल Transaction और टैक्स भरने के लिए किया जाता है | अगर आपको एक नया बैंक अकाउंट खुलवाना है या 50 हजार रूपये से अधिक का बैंकिंग Transaction करना है तो आपको Pan Card की जरुरत अवश्य ही पड़ेगी | पैन कार्ड हमारे खाता से जुड़कर हमारे लेन-देन की सारी जानकारी को इकठ्ठा करता है और उसी जानकारी को Pan कार्ड Income Tax Department में भेजता रहता है |
Pan Card क्यों जरुरी है ?
- यह Pan Card हम सब के लिए एक प्रकार का पहचान पत्र है जिस पर हमारा पूरा नाम, पिता/माता का नाम, DOB और फोटो होने के कारण यह हमारे लिए एक प्रकार का Valid ID Proof की तरह कार्य करता है |
- आज के समय में किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन कराने के लिए आपको पैन कार्ड की जरुरत अनिवार्य रूप से पड़ेगा क्योंकि यह कार्ड अनिवार्य है|
- यदि आप या आपके परिवार वाले किसी भी तरह के लोन लेना चाहते हैं, तो उनके पास Pan कार्ड का होना भी अनिवार्य है|
- यदि आप किसी भी तरह से पैसा कमाते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते हैं तो ITR File करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना जरूरी है |
- यदि आप किसी भी ट्रेड प्लेट फॉर्म पर आय प्राप्त करने हेतु Demat Account ओपन करना चाहते हैं तो आपके पास ये pan कार्ड होना अनिवार्य है |
- किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए, आपके पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य है |
- यदि आपके पास किसी भी बैंक का खाता है तो उसमे पैसा जमा करने या ट्रांसफर करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना जरुरी है |
- बिना पैन कार्ड के आप अपना व किसी भी दूसरे व्यक्ति के CIBIL SCORE को पता नहीं कर सकते हैं|
- किसी भी व्यक्ति या फर्म को टैक्स भरने के लिए उनके पास pan कार्ड का होना अनिवार्य है |
- यदि आप किसी भी प्रकार की महंगे वस्तु जैसे - घर, गाड़ी इत्यादि खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Pan कार्ड होना जरूरी है |
पैन कार्ड कहाँ बनवाये ?
पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज -
- Passport
- Voter ID Card
- Aadhar Card UIDAI
- Ration Card
- Driving License
- Photo Identity Card Issued By State Government
- Aadhar Card
- Passport
- Voter Id Card
- Driving License
- Post Office Passbook
- Property Registration Certificate
- Aadhar Card
- Passport
- Driving License
- Matriculation Certificate
- Elector's Photo Identity Card
- Birth Certificate Issued By The Municipal Authority