स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले 2023 | घर बैठे SBI बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले ?

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले 2023 | घर बैठे SBI बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले ?

यदि आपका अकाउंट SBI में है तो आज के समय में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधाएं काफी लोकप्रिय हो रही है | जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अपना SBI Bank Statement चेक कर सकते है | SBI बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने की पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत जरूर पढ़े...

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले 2023 | घर बैठे SBI बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले ?

{tocify} $title={Table of Contents}


SBI का स्टेटमेंट निकालने के लिए आवश्यक बातें -

  1. अपने अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना अनिवार्य है |
  2. SBI नेटबैंकिंग का User ID और Password आपको पता होना अनिवार्य है |
  3. Yono SBI App अपने मोबाइल में इंस्टाल करके और उन्हें रजिस्टर कर ले |

SBI का स्टेटमेंट कैसे निकले ?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक स्टेटमें निकालने की बहुत सारे तरीके है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिसके माध्यम से आप एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट आसानी से निकल सकते है, लेकिन इसके लिए आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए | तो चलिए SBI का स्टेटमेंट निकालने के कुछ Method को विस्तार से देखेंगे -

इंटरनेट बैंकिंग से SBI का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले -

1. इंटरनेट बैंकिंग से SBI का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको SBI के आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाना होगा |
2. उस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको आपके स्क्रीन पर Personal Banking Login के बटन के ऊपर क्लिक करना है |


3. फिर आपको Continue to Login के बटन ऊपर क्लिक करना होगा |


4. उसके बाद अपने नेट बैंकिंग की Username और Password के साथ नीचे में दिए गए इमेज कैप्टचा को भरने के बाद Login बटन को क्लिक करे |

5. अब आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा | उस OTP को निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट कर दें |
6. OTP वेरीफाई होने के बाद आपके नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। 
7. अब आपको डेशबोर्ड में बायां साइड में Account Statement विकल्प को सेलेक्ट करना होगा |


8. अब आपको By Date, By Month या Last 6 Month आदि में से कोई एक को सेलेक्ट करें, या अगर आप किसी दिनांक के द्वारा अपना बैंक स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं तो आपको Start Date भरने के बाद End Date को भरना पड़ेगा |
9. अब आपको तीन ऑप्शन देखने को मिल जायेगा | पहला View दूसरा Download in Excel Format और तीसरा Dowload in PDF Format तीनो में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद GO विकल्प के ऊपर क्लिक कर देना है | जैसे ही आप Go के ऊपर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको SBI बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा |


Yono SBI App से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले- 

अगर आप Yono SBI App का इस्तेमाल कर रहे है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने SBI बैंक का स्टेटमेंट निकल सकते हैं -
  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Yono SBI App को ओपन करे |
  2. App ओपन करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा उनमे से पहले वाला ऑप्शन LOGIN पर क्लिक करे |
  3. फिर अपना MPIN या User Id व Password भरे |
  4. अब आपको Yono SBI का डेशबोर्ड ओपन हो जायेगा, ऊपर में ही आपको View Balance के नीचे Accounts के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करे |
  5. जिस अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट निकलना है उस पर क्लिक करे |
  6. अब बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए आपको आपके स्क्रीन पर पासबुक के छोटे से आइकॉन पर क्लिक करे। 
  7. पासबुक पर क्लिक करते ही आपका स्टेटमेंट आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा | अब आप अपना SBI बैंक स्टेटमेंट अपने ईमेल आईडी से डाउनलोड कर सकते है |
नोट - स्टेटमेंट में पासवर्ड रहेगा जो आपके जन्मतिथि के Date और Month रहेगा फिर @ लिखना है उसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 4 डिजिट डालना है |
Example - 1606@6789

Post a Comment

Previous Post Next Post